1 बिहार आर्टी रेजीमेंट पटना के निर्देश पर पर ए एन कॉलेज पटना के कैडेट्स के द्वारा मास्क बनाने का कार्य शनिवार से प्रारंभ किया गया है। ए एन कॉलेज के कैडेट्स के द्वारा लगभग 200 से ज्यादा मास्क बनाए जाने का लक्ष्य है। मास्क बनने के उपरांत इसे मुख्यालय को समर्पित किया जाएगा । इस कार्य मे कैडेट आदर्श कुमार, रजनीश राज, अविनाश कुमार ,मीनू कुमारी, सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार अपना योगदान दे रहे हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एसपी शाही ने सभी कैडेट्स और एनसीसी पदाधिकारी के कार्य की सराहना की है।
कॉलेज के कैडेट्स पहले भी मीठापुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे। संक्रमण के इस समय में जिस समर्पण और सेवा भावना से एनसीसी कार्य कर रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। आगे भी एनसीसी मुख्यालय के निर्देश पर कॉलेज के कैडेट्स कैडेट्स अपनी सेवा देश और राज्य को देते रहेंगे।
महाविद्यालय के NCC Unit के पदाधिकारी Lt shailesh kumar singh, ANO और डॉ.अभिषेक दत्त CTO के दिशानिर्देश में सभी कैडेट्स देशहित मे Covid-19 से जूझने का हरसंभव प्रयास कर रहे।